Bharat Bandh: Lok Sabha में बोले Rajnath Singh, कहा SC/ST Act में कोई बदलाव नहीं | वनइंडिया हिन्दी

2018-04-03 166

The Bharat Bandh called by Dalit groups -- which unleashed a torrent of protests and violence across north India -- has claimed 11 lives. Home Minister Rajnath Singh spoke amidst chaos and loud protests in the Lok Sabha against the dilution of the SC/ST act.Rajnath Singh Speaks On Dalit Protests Of Bharat Bandh Amid Protests.


भारत बंद के दौरान सोमवार को 10 राज्य प्रभावित हुए.. कई जगह प्रदर्शनकारियों ने हिंसा अपनाी जिसकी वजह से कई लोगों की जान गई.. इस मामले को लेकर मंगलवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बयान दिया और कहा कि कल के बंद में हुई हिंसा में कुल 8 लोगों की मौत हुई है. हमारी सरकार एससी/एसटी के अधिकारों की रक्षा के लिए तत्पर है.